Kasautii Zindagii Kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा
एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' एक बार फिर से सुर्खियों में है. 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'मिस्टर बजाज' की भूमिका में नजर आ अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स हैं कि गौरव चोपड़ा को ये रोल ऑफर किया गया है. वहीं, शो में करण के अलावा कई कलाकार है जिन्होंने शो को पहले ही बाय- बाय कह दिया है. तो चलिए जानते है उनके नाम...
Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 7Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 8Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 9Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 10Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 11Kasautii zindagii kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 12
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.