कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से लगातार दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. कपिल अक्सर उनके शो में आनेवाले सेलीब्रिटी मेहमानों का बीटीएस वीडियो साझा करते रहते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के कई कलाकारों का वीडियो शेयर किया है. अब कपिल ने रैपर और बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ अपने आगामी एपिसोड का एक बीटीएस साझा किया, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं.
बादशाह संग कपिल शर्मा ने किया डांस
इस वीडियो में दोनों चर्चित गाने 'ये लड़की पागल है' में डांस करते नजर आ रहे हैं और रैपर अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं. कपिल शर्मा ने कैप्शन में बताया है कि इस वीकेंड बादशाह शो में मेहमान बनकर आनेवाले हैं. इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
दर्शकों ने किया खूब इंज्वॉय
बैकग्राउंड में मौजूद दर्शक कपिल और बादशाह के साथ डांस और गाना गाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. अपनी कलात्मक ब्लैक जैकेट और वैसी ही डिजाइन की जींस में कपिल बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं, बादशाह ने ऑल-ब्लैक टी-शर्ट और जींस के साथ गैलेक्सी जींस जैकेट को चुना. कपिल ने पोस्ट को कैप्शन दिया "ये @badboyshah भी पागल है. इस वीकेंड सिर्फ #thekapilsharmashow पर."
अर्चना को रिप्लेस कर सकती हैं काजोल
पिछले वीकेंड काजोल, विशाल जेठवा और डायरेक्टर रेवती अपनी फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे थे. शो में अर्चना पूरन सिंह ने खुलासा किया कि अगर कोई उनकी सीट ले सकता है तो वह काजोल हैं और शो में हर कोई उनसे सहमत था. कपिल ने काजोल के साथ कुछ सेल्फी भी साझा कीं और उन्हें अपनी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बताया. कपिल ने लिखा था “विथ माय ऑल टाइम फेवरेट”काजोल ने जवाब दिया, “मेरा भी @kapilsharma आप बहुत से लोगों को हंसाते और मुस्कुराते हैं. यह एक उपहार है."