june ott releases :जून के इस महीने में ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन के पिटारे में क्या नया और खास होने वाला है.आइये जानते हैं ऐसे शोज,वेब सीरीज और फिल्मों को करीब से
अभिषेक बनर्जी की स्टोलेन
आगामी 4 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की ओरिजनल क्राइम थ्रिलर फिल्म स्टोलन का प्रीमियर होने वाला है,रिलीज से पहले ही इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.फिल्म की कहानी दो भाइयों की हैं, जो एक रेलवे स्टेशन में एक बच्ची की किडनैपिंग देखते हैं. उसकी गरीब मां की मदद का वह फैसला लेते हैं,लेकिन उनका सामना अपराध की खौफनाक दुनिया से होता है.अभिषेक बनर्जी लीड भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन करन तेजपाल ने किया है.
श्रिया पिलगांवकर के साथ छल कपट द डिसेप्शन
जी5 की सीरीज, छल कपट द डिसेप्शन जून में प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। बुरहानपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की कहानी तब एक अंधेरे मोड़ पर आ जाती है, जब दुल्हन की सबसे अच्छी सहेलियों में से एक की मौत हो जाती है. इसकी तहकीकात इंस्पेक्टर देविका (श्रिया पिलगांवकर) कर रही हैं.जांच बढ़ने के साथ वफादारी और धोखे के बीच की रेखा धुंधली होने लगती है.अजय भुयान द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में श्रिया पिलगांवकर और अनुज सचदेवा की अहम भूमिका हैं.
राणा नायडू 2 में फिर साथ वेंकटेश और राणा
नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज राणा नायडू का दूसरा सीजन आगामी 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. एक नए मोड़ पर पिता और बेटे की कहानी इस सीजन सफर करेगी, आगामी सीजन में अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा,सुनील ग्रोवर का नाम भी वेंकटेश, राणा डुग्गाबत्ती, सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी के साथ जुड़ने वाला हैं। यह वेब सीरीज लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज़ रे डोनोवन पर आधारित है. इसके भारतीय संस्करण का निर्देशन करण अंशुमान, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा ने किया है.
20 सेलिब्रिटीज रोमांच बढ़ाएंगे द ट्रेटर्स का
अमेजॉन प्राइम ने रियलिटी शो द ट्रेटर्स की हाल ही में घोषणा की है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय इस थ्रिलर रियलिटी शो के भारतीय वर्जन की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर हैं। यह शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। रियलिटी शो के नए एपिसोड हर गुरुवार रात 8 बजे आएंगे।इस शो में 20 मशहूर सेलिब्रिटीज हिस्सा बनेंगे , जो शो के कांसेप्ट विश्वास और विश्वासघात की कसौटी पर परखे जाएंगे.इस शो का हिस्सा उर्फी जावेद,राज कुंद्रा और एल्विस यादव,अंशुला हैं.
कपिल शर्मा शो फैंस के साथ
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है.यह शो इस बार और भी खास होने जा रहा है क्योंकि कपिल ,सुनील ग्रोवर के साथ इस बार इस शो के सुपरफैन भी शो का हिस्सा बनेंगे।सबसे अतरंगी, अनोखे, मजेदार प्रशंसकों को अपनी अनूठी और विशिष्ट प्रतिभा साझा करने का यह शो इस बार मौका देगा.
दिलजीत दोसांझ की डिटेक्टिव शेरदिल
‘डिटेक्टिव शेरदिल’ एक अनोखे जासूस की कहानी है जिसे एक ऐसे मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया है जो आम से बहुत अलग है.यह फिल्म बुडापेस्ट में शूट की गई. सस्पेंस और थ्रिलर के साथ हास्य का एक मनोरंजक मिश्रण यह फिल्म होगी।डिटेक्टिव शेरदिल रवि छाबड़िया की पहली निर्देशक के तौर पर फिल्म है। डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे। जी फाइव पर 20 जून को फिल्म दस्तक देगी,
राम कपूर की मिस्त्री
लोकप्रिय अमेरिकी जासूसी सीरीज मॉन्क का भारतीय रूपांतरण मिस्त्री आगामी 27 जून को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है.इस कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज का चेहरा राम कपूर होंगे, जो पेशे से एक जासूस हैं,लेकिन ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसॉर्डर से पीड़ित भी है.जिससे कहानी और दिलचस्प बनती हैऋषभ शेठ फिल्म के निर्देशक हैं। मोना सिंह की भी सीरीज में अहम भूमिका होगी.
के के मेनन के स्पेशल ऑप्स 2 की वापसी
जियो हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया कि जल्द ही वापस आ रहा है. जिसके बाद से अटकलें तेज़ हो गयी हैं कि नया सीजन जून के आखिर तक में दस्तक दे सकता है. के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह की भूमिका में अपनी स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम के साथ मिलकर आतंकवाद और आतंकियों का सफाया करेंगे.