11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara: Part 1 की शूटिंग हुई खत्म, सेट से आखरी दिन की तस्वीरें साझा कर मेकर्स ने रिवील किया रिलीज डेट

Jr. NTR की अपकमिंग फिल्म देवरा के पहले भाग की शूयटिंग पूरी हो गई है. एक्टर ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है.

Jr. NTR की साउथ मेगा-बजट फिल्म देवरा के पहले भाग का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी इन दिनों फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इसी बीच फिल्म की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खुद जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह तस्वीर फिल्म के सेट के आखरी दिन की है, जिसे शेयर करते हुए एक्टर ने जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही एक्टर ने फाइनल रिलीज डेट भी रिवील किया है.

देवरा पार्ट 1 की रिलीज डेट

जूनियर एनटीआर ने शूटिंग के आखरी दिन की तस्वीरें साझा करते हुए निचे कैप्शन लिखा कि “बस देवरा पार्ट 1 के लिए अपना अंतिम शॉट खत्म किया. यह यात्रा शानदार रही है. मैं प्यार के सागर और अविश्वसनीय टीम को मिस करूंगा. 27 सितंबर को शिवा की तैयार की गई दुनिया में हर किसी के आने का इंतजार नहीं कर सकता.” इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है. वहीं, फिल्म फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में बाजा फाड़ एंट्री लेने के लिए बिलकुल तैयार है.

Also Read: Devara Part 1 : जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर का रोमांटिक गाना, क्या देवरा करेगी नॉर्थ मार्केट में धमाल या फिर से होगी निराशा

Also Read: Devara Part 1: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज, पोस्टर में दिखा  दोनों का रोमांटिक अंदाज

जूनियर एनटीआर वर्कफ्रंट

जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान जैसे स्टार्स नजर आएंगे. बात करें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो जल्द ही वह अपना बॉलीवुड डेब्यू ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से करेंगे.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें