Javed Akhtar On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच काफी सालों बाद सबकुछ ठीक हो गया है. दोनों ने हाल ही में एक साथ खुशी-खुशी तस्वीर खिंचवाई और अभिनेत्री ने घोषणा किया कि उन्होंने मध्यस्थता के माध्यम से अपने मानहानि मामले को सुलझा लिया है. अपने पोस्ट में, उन्होंने जावेद अख्तर की जमकर तारीफ की और यहां तक कहा कि अख्तर उनके अगले निर्देशन प्रोजेक्ट के लिए गाने लिखेंगे.
कंगना रनौत संग कानूनी लड़ाई सुलझाने पर जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में आजतक से बातचीत में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत वाले मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ”हां, मामला सुलझ गया हैं. उन्होंने अपना शब्द और आरोप वापस ले लिया है. उसने प्रतिबद्धता जताई है कि वह इसे दोबारा कभी नहीं दोहराएगी. उन्होंने मुझे हुई सभी असुविधाओं के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने अपना केस भी वापस ले लिया. मैंने पैसे तो मांगे नहीं थे, माफी चाहिए थी, जो मिल गई.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
क्या केस सुलझाकर खुशी महसूस कर रहे हैं जावेद अख्तर
जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें खुशी महसूस हो रही है, तो जावेद अख्तर ने कहा, “नहीं, अब मैं देखूंगा. मैं कोई और चुनौती ले सकता हूं.” जावेद अख्तर और कंगना रनौत कानूनी विवाद से आगे बढ़ गए हैं, दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है. जावेद अख्तर और कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई 2020 में शुरू हुई, जब गीतकार ने एक शिकायत दर्ज की, जिसमें दावा किया गया कि कंगना ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे, जिससे कथित तौर पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने भी अलग अलग तरह के रिएक्शन दिए थे.