6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAILER 2: रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में हुई इस हसीना की एंट्री, खास रोल निभाते आएंगी नजर

JAILER 2 में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है, जो रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. फिल्म में वह अहम किरदार निभाने वाली हैं. ऐसे में जानें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल्स.

JAILER 2: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ (Coolie) इस साल 14 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसे निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. यह फिल्म एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी और ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ से टकराएगी. वहीं, रजनीकांत ने इस फिल्म के बाद ‘जेलर 2’ (Jailer 2) की शूटिंग शुरू कर दी है और इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरसअल, जेलर 2 में एक खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है, जो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. ऐसे में यहां किसकी बात हो रही है, आइए बताते हैं.

विद्या बालन की धमाकेदार एंट्री

123telugu.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जेलर 2’ में विद्या बालन की एंट्री हो चुकी है. वह इस सीक्वल में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी. विद्या बालन अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं और उनकी मौजूदगी इस बिग बजट फिल्म की यूएसपी मानी जा रही है. फिल्म में नागार्जुन और बालाकृष्ण की भी मौजूदगी की चर्चा है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी बड़ा बन गया है.

फीस और फिल्म की भव्यता

पहले पार्ट की सुपरहिट सफलता के बाद ‘जेलर 2’ के लिए रजनीकांत को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस दी जा रही है. पहले पार्ट में उन्होंने 100 करोड़ रुपये लिए थे. वहीं, ‘कूली’ के लिए एक्ट्रेस की फीस 150 करोड़ तक पहुंचने की खबरें भी चर्चा में हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्में बड़े स्तर पर तैयार की जा रही है. इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है और म्यूजिक की कमान अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है. वहीं, ‘जेलर 2’ की स्क्रिप्ट पर निर्देशक नेल्सन काफी समय से काम कर रहे हैं ताकि दर्शकों को एक दमदार सीक्वल मिल सके.

विद्या बालन वर्कफ्रंट

विद्या बालन आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने फिर से मंजुलिका बनकर अपने डांस और परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस किया था. इससे पहले वह अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ में भी नजर आई थीं, जो एक कल्ट हिट रही थी. अब ‘जेलर 2’ में उनकी वापसी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है.

यह भी पढ़े: Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट का होगा विस्फोट, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज फिल्में, देखें लिस्ट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel