Inspector Zende Trailer: नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए लगातार हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज करता है. इस बार भी एक ऐसी कहानी रिलीज होने वाली है, जो न सिर्फ रोमांच से भरी है बल्कि सच्ची घटना पर आधारित है. पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी की नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म Inspector Zende का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें मनोज बाजपेयी एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर के रोल में नजर आ रहे हैं, जिनका सामना जिम सर्भ के करिश्माई लेकिन खतरनाक किरदार से होता है.
असल जिंदगी से जुड़ी कहानी
ये फिल्म एक सच्चे पुलिस अफसर, इंस्पेक्टर माधुकुर जेंडे की जिंदगी पर बनाई गई है. यह उस दौर की कहानी है जब न सीसीटीवी कैमरे थे और न ही साइबर टेक्नोलॉजी, तब अपराध पकड़ना सिर्फ दिमाग, अनुभव और हिम्मत पर निर्भर करता था. इंस्पेक्टर जेंडे ने अपने दम पर ऐसे-ऐसे केस सुलझाए, जिन्हें लगभग नामुमकिन माना जाता था. इस फिल्म में उनकी उसी बहादुरी और जुगाड़ू अंदाज को दिखाया गया है. कहानी खासकर उस समय के कुख्यात अपराधी “स्विमसूट किलर” कार्ल भोजराज की है, जो एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पकड़ा गया था.
ट्रेलर में दिखा दमदार मुकाबला
यह फिल्म एक मजेदार के साथ खतरनाक भी है और इसमें मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर जेंडे के किरदार में पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. वहीं जिम सर्भ, कार्ल भोजराज के रोल में अपनी चतुराई और स्मार्टनेस से कहानी को और रोमांचक बना रहे हैं. दोनों के बीच का टकराव दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा. कहानी मुंबई से शुरू होकर अलग-अलग शहरों में घूमती हुई गोवा तक पहुंचती है. वहीं होता है असली क्लाइमेक्स, जहां इंस्पेक्टर जेंडे की पैनी नजर और टीम का दमदार साथ अपराधी को पकड़ लेता है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ के अलावा सचिन खेड़ेकर, भालचंद्र कदम, हरीश दूधाडे, ओंकार राउत, भारत सवाले, नितिन भजन, गिरीजा ओक और वैभव मांगले जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म में टीमवर्क, दोस्ती और मजाकिया अंदाज भी देखने को मिलेगा, जो थ्रिलर के साथ हल्कापन भी जोड़ देगी. फिल्म के डायरेक्टर चिन्मय डी. मंडलेकर ने बताया कि इंस्पेक्टर जेंडे की असली जिंदगी ही इतनी दिलचस्प थी कि उस पर फिल्म बनाना जरूरी हो गया क्योंकि यह सिर्फ क्राइम नहीं, बल्कि इसमें इंसानियत, दोस्ती और उस दौर का असली स्वाद भी दिखाती है.

