19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन इस रियेलिटी शो में होंगे ‘कैप्टन’, सामने आई ये डिटेल्स

इस सीजन में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन भी शामिल होंगे. इसे लेकर डिटेल्स सामने आई है.

सुपरस्टार सिंगर के सीजन 1 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो को अपने पिछले सीजन में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ निर्माता अपने बच्चों पर आधारित सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के एक और रोमांचक सीजन के लिए तैयार हैं. इस सीजन में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन भी शामिल होंगे. इसे लेकर डिटेल्स सामने आई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार सिंगर 2 ‘सिंगिंग का कल’ मनाएगा. यह देश भर से कुछ सबसे उल्लेखनीय नन्हे अजूबों को सामने लाएगा जिनके पास संगीत के प्रति समर्पण और उत्साह की अनूठी भावना है. पहले सीज़न की तरह सुपरस्टार सिंगर 2 में कैप्टन का एक नियुक्त पैनल होगा जो नवोदित संगीत सितारों को परखेगा.

सुपरस्टार सिंगर के आगामी सीजन में पवनदीप राजन कैप्टन के तौर पर नजर आएंगे. बड़े पैमाने पर फैनबेस को इंज्वॉय करनेवाले सिंगर, एक प्रेरणा के रूप में काम करेंगे. पवनदीप राजन सुपरस्टार सिंगर 2 में कप्तान का पद लेने को लेकर रोमांचित हैं.

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पवनदीप राजन ने शेयर किया, “पिछले कुछ महीनों में, मुझे जितना प्यार और आशीर्वाद मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. मैंने आज तक जितनी भी ऊंचाइयां हासिल की हैं, उसका श्रेय इस देश के लोगों को जाता हूं. उनके समर्थन के बिना, मैं यहाँ नहीं होता; मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. मैं सुपरस्टार सिंगर 2 के साथ कप्तान के रूप में अपने जीवन के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने और कुछ ऐसे शानदार युवा सितारों को तैयार करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं जिन्हें देश ने कभी देखा या सुना है.”

Also Read: India’s Got Talent की इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत, ‘सीता’ की आवाज बनने का दिया ऑफर

उन्होंने आगे कहा, मैं इन युवाओं से सलाह लेने के साथ-साथ सीखने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हूं. यह यात्रा मेरे सभी सह-कप्तानों के साथ बहुत मजेदार होने वाली है. जबकि हमारे बीच मैत्रीपूर्ण प्रतिद्वंद्विता हमेशा मौजूद रहेगी, हम गायकों के रूप में अपनी क्षमताओं से अवगत हैं और शो में प्रतियोगियों के साथ अपनी सीख और ज्ञान साझा करने की योजना बना रहे हैं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel