Ind vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस मुकाबले का खिताब अपने नाम किया है. यह जीत अकेले टीम इंडिया की नहीं, बल्कि पुरे भारत की है. जीत का आखिरी चौका लगते ही सोशल मीडिया पर साउथ से लेकर बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. स्टार्स अपने सोशल मीडिया के जरिए इस एतिहासिक जीत की बधाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा है?
विवेक ऑबरोय ने कहा- 25 साल का इंतजार खत्म!
विवेक ऑबरोय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, ‘ओये होये! 25 साल का इंतजार खत्म! आज रोहित की शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर किया! दोस्तों, यह ट्रॉफी तो हमारा हक था, और टीम इंडिया ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया. रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की. टीम इंडिया अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत का रिकॉर्ड रखती है. मेरा भारत महान, जय हिंद!
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘T 5311 – चैंपियनशिप जीत – शांत, संगठित और अच्छी तरह से योजनाबद्ध. न कोई नाटक, न कोई घबराहट. केवल एक श्रेष्ठ प्रदर्शन.!! भारत’
राम चरण ने भी दी टीम इंडियन को बधाई
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘क्या मैच था! हमारे चैंपियंस को जीत लाने पर बधाई.’
सुपरस्टार ममूटी ने जताई खुशी
सुपरस्टार ममूटी ने लिखा, ‘टीम इंडिया को उत्कृष्ट और व्यापक चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बधाई.’