लॉस एंजिलिस : ‘ब्रेकिंग बैड’ के स्टार आरॉन पॉल ने स्वीकार किया कि वे एक खुशहाल शादी शुदा जिंदगी बिता रहे हैं क्योंकि वे अपनी पत्नी के साथ कभी झगडा नहीं करते बल्कि ‘‘हम बातचीत के जरिए अपनी समस्या सुलझा लेते हैं.’’ ई-ऑनलाइन की खबर के अनुसार, पॉल (34) ने फिल्मकार लॉरेन पारसेकियान के साथ लगभग एक साल पूर्व विवाह किया था.
उन्होंने कहा कि किसी खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए बहस करना या वाद विवाद करना एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की आपस में लडाई होती है क्योंकि उनके बीच संवाद नहीं होता क्योंकि आप किसी अन्य व्यक्ति को दुखी नहीं करना चाहते. मेरी पत्नी और मेरे बीच कभी झगडा नहीं होता क्योंकि हम बातचीत करते हैं. हमारे बीच हमारे संबंधों को लेकर कभी लडाई नहीं होती.’’