लॉस एंजिलिस: द एसोसिएटेड प्रेस में रहते हुए हॉलीवुड की दुनिया की खबरें लंबे समय तक देने वाले चर्चित रिपोर्टर बॉब थॉमस का 92 साल की उम्र में कैलिफोर्निया के एनसिनो स्थित आवास पर कल निधन हो गया.
बॉब ने उस समय रिपोर्टिंग करनी शुरु की जब क्लॉर्क गेबल प्रौढावस्था में कदम रख रहे थे, बेट्टी डेविस का करियर शीर्ष पर था और क्रिक डगलस और लॉरेन बैकल उभरते हुये सितारे थे.स्टूडियो नियंत्रण के दौर में ‘स्वतंत्र’ फिल्में दुलर्भ थीं, सितारों से जुडी खबरें सामने नहीं आती थीं और इंटरनेट साइटों की तुलना में प्रतिद्वंद्वी हेड्डा हॉपर और लोयूल्ला पार्सन्स जैसे स्तंभकारों का बोलबाला था.