ग्रैविटी’ फिल्म के संगीत के लिए हाल में बाफ्टा पुरस्कार जीतने वाले संगीतकार स्टीवन प्राइस, मार्वेल स्टूडियो की फिल्म ‘ऐंट-मैन’ में संगीत देंगे. ऐस शोबिज की खबर के अनुसार, प्राइस के बाफ्टा पुरस्कार जीतने के बाद ‘ऐंट-मैन’ के निर्देशक एडगर राइट ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
राइट ने लिखा, ‘स्टीवन प्राइस को ‘ग्रैविटी’ के संगीत के लिए बाफ्टा पुरस्कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई. मुझे लगता है कि मुझे बता देना चाहिए वह ‘ऐंट-मैन’ में संगीत दे रहे हैं.’