मुंबई: ‘पान बहार’ का विज्ञापन कर आलोचनाओं में घिरे हॉलिवुड स्टार पियर्स ब्रॉसनन ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर पूरी दुनिया में मशहूर होनेवाले ब्रॉसनन का कहना है कि वे इन आलोचनाओं से बेहद दुखी हैं. ब्रॉसनन ने मांग की है कंपनी के सभी प्रोड्क्टस से उनकी तस्वीर हटाई जाये.
ब्रॉसनन का कहना है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज के प्रचार लिए उनकी छवि का धोखे से इस्तेमाल किया. पीपल मैगजीन को जारी बयान के अनुसार वह केवल एक ही उत्पाद के प्रचार के लिए राजी हुए थे और उनके सामने उस प्रोडक्ट को ऐसा पेश किया गया कि उसमें सभी प्राकृतिक चीजें होंगी, उसमें तंबाकू, सुपारी नहीं होगा और न ही कोई हानिकारक चीज होगी.
उन्होंने आगे कि,’ मैंने अपने निजी जीवन में अपनी पहली पत्नी, बेटी और कई फ्रेंड्स को कैंसर के चलते खोया है. मैं महिला स्वास्थ्य देखभाल और ऐसे ही अनुसंधान कार्यक्रम को लेकर बेहद कटिबद्ध हूं जो मानव स्वास्थ्य में सुधार कर और उनकी परेशानियों को दूर करे.’
ब्रॉसनन ने कहा,’ कॉन्ट्रैक्ट में लिखा गया था कि वह सांसों की ताजगी बढ़ाने और दांतों को सफेद करने वाले एक प्रोडक्ट का एड करनेवाले हैं. मेरे मन में इंडिया के लोगों के लिए बहुत प्यार है. मैं भारत में किसी भी ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करता जो लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाये.’ फिलहाल पान बहार कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.