लॉस एंजिलिस : रिहाना के साथ युगलबंदी वाले पॉप स्टार शकीरा का नया संगीत वीडियो ‘कान्ट रिमेम्बर टू फॉरगेट यू’ के लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है. कोलंबियाई पार्षद मार्को फिदेल रामिरेज ने कोलंबिया राष्ट्रीय टेलीविजन प्राधिकरण से राष्ट्रीय चैनल पर इस वीडियो का प्रदर्शन प्रतिबंधित करने का आग्रह किया.
उनका दावा है कि इसमें समलैंगिकता और अनैतिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. वीडियो में 37 वर्षीय लातीनी गायिका और बाजान सुंदरी एक साथ धूम्रपान करते हुए, हाथों में हाथ डाले हुए और खुले हुए कपड़ों में दिखाया गया है. रामिरेज ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि शकीरा का नया वीडियो समलैंगिकता और अनैतिकता का एक बेशर्म मामला है जिसमें तंबाकू का प्रचार किया गया है, जो युवाओं के लिए एक भद्दा मजाक है.