लंदन : पाप स्टार लेडी गागा ने अपने यूरोपीयन श्रृंखला के तहत आगामी एलबम ‘‘आर्ट पाप’’ के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे की तिथियों की घोषणा कर दी है.
डिजिटल स्पाई के अनुसार गागा यूरोपीयन दौरे पर अपने ‘आर्टपाप’ एलबम के दौरान बर्मिंघम, डबलिन, ग्लासगो, मैनचेस्टर और लंदन में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.ब्रिटेन में कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री 8 फरवरी को प्रात: 9 बजे से शुरु होगी.
आम लोगों के लिए प्रवेश टिकट का मूल्य 70 पाउण्ड प्रति टिकट रखा गया है जबकि आरक्षित टिकटों के मूल्य क्रमश: 35 पाउन्ड, 45 पाउन्ड, 70 पाउन्उ और 90 पाउन्ड रखी गयी है.5 फरवरी को प्रात: 9 बजे से शुरु हो रही टिकटों की बिक्री के लिये लिटिलमोनेस्टर डाट काम को पहले टिकट प्राप्त करने का अवसर प्रदान दिया जायेगा.आयलैंड कार्यक्रम के लिये टिकटों की बिक्री 14 फरवरी से शुरु होगी.