हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के स्टार पॉल वॉकर की शनिवार दोपहर को नॉर्थ लॉस एंजिल्स में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी. 40 साल के पॉल 25 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों और दर्जन भर टीवी प्रोग्राम्स में काम कर चुके थे.
पॉल के फेसबुक पेज पर जारी की गयी स्टेटमेंट के मुताबिक, पॉल अपने एक दोस्त की गाड़ी में जा रहे थे. उन्हें अपनी संस्था "रीच आउट वर्ल्ड" के लिए एक चैरिटी इवेंट में उपस्थित होना था और वह उसी एरिया में थे. सब यह खबर सुन कर सत्र रह गये और इससे बहुत आहत भी हैं. लॉस एंजिल्स के काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि अधिकारियों ने वैलेंसिया में आग की लपटों से घिरी हुई एक गाड़ी देखी.
इस गाड़ी में दो लोग सवार थे, लेकिन उन दोनों की ही मौत हो चुकी थी. सैंटा क्लैरिटा सिगनल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लाल रंग की पोर्श गाड़ी एक बिजली के खंभे और पेड़ से टकरा कर क्रैश हो गयी. इसके बाद इसमें धमाका हो गया. पॉल वॉकर "फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7" में काम कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने एक पॉप्युलर सस्पेंस ड्रामा "आवर" में भी काम किया, जो इसी महीने रिलीज होगा.