अभिनेता जॉन हैम्म का कहना है कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि मिली साइरस और कैटी पेरी जैसे अन्य पॉप स्टार को इतनी लोकप्रियता क्यों मिल रही है.कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 42 वर्षीय हैम्म को उस समय भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था जब उन्होंने टीवी स्टार किम करदाशियां की लोकप्रियता पर सवाल उठाया था.
हैम्म कहा, ‘‘ मेरी उम्र बढ़ रही है. मैं धीरे धीरे ऐसे आदमी के रुप में बदल रहा हूं जो अपने आंगन में खड़ा होता है और चिल्लाता है ,‘मेरे आंगन से बाहर निकल जाओ’.’’उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि मिली साइरस, कैटी पेरी और वन डायरेक्शन को इतनी लोकप्रियता क्यों मिल रही है.