लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन नई फिल्म ‘नॉट विदाउट होप’ में काम करेंगे.वैरायटी पत्रिका की खबर के अनुसार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 6’ स्टार फिल्म में अभिनय करेंगे. फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है जो समुद्र की यात्र पर जाते हैं और उनकी नाव पलट जाती है जिससे वह समुद्र में फंस जाते हैं.
जॉनसन फिल्म के सह निर्माता भी हैं. फिल्म पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर खिलाड़ी निक श्यूलर के संस्मरण पर आधारित है. श्यूलर और उनके तीन दोस्त मछली पकड़ने मैक्सिको की खाड़ी में गए थे और वहां फंस गए थे.