लंदन : रोमांटिक फिल्म ‘घोस्ट’ को टेलीविजन सीरीज के रुप में प्रसारित करने की योजना बनाई जा रही है.पेरामाउंट टीवी फिल्म के इस धारावाहिक संस्करण को प्रसारित करेगा.
बीबीसी ऑनलाइन के अनुसार 1990 की इस सफल फिल्म पर आधारित धारावाहिक श्रृंखला की पटकथा लिखने के लिए आस्कर पुरस्कार विजेता अकीवा गोल्डमैन और जेफ पिंकर को चुना गया है.पेरामाउंट टेलीविजन के अध्यक्ष एमी पावेल ने कहा, ‘‘ हम अकीवा और जेफ के साथ जुड़कर बहुत रोमांचित है जो बहुत कलात्मक और प्रतिभाशाली हैं.’’‘घोस्ट’ को पांच ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित किया गया था और इनमें से फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था.