अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने पूर्व में किए गए नशे के बारे में कुछ छिपाया नहीं है. अब उन्होंने नशे के एक और राज से पर्दा हटाया है. गागा ने बताया कि उन्हें गांजा लेने की लत थी.
वेबसाइट "फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके" के मुताबिक, "द जेड100 मॉर्निग शो" के एक साक्षात्कार में गागा ने उनकी गांजा लेने की लत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "मुझे इसकी लत हो गई थी.