हास्य कलाकार रसेल ब्रांड ने इस बात की पुष्टि की है कि वे किसी के साथ प्यार करते हैं लेकिन उन्होंने अपनी प्रेमिका का नाम उजागर करने से साफ इंकार कर दिया.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ब्रांड( 38 )और जेमिमा खान के संबंधों में उतार चढ़ाव होता रहा है लेकिन उन्होंने ‘ए ब्रैंड न्यू पॉलिटिक्स’ नाम के टॉक शो में किसी के साथ प्यार होने की बात कथित तौर पर कबूल की. बहरहाल, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया.
जब साक्षात्कारकर्ता ने उनसे पूछा कि क्या वे विमान से वापस लॉस एंजिलिस जाना चाहते थे, इस पर ब्रैंड ने कहा, ‘‘नहीं, इस वक्त मैं किसी के प्यार में हूं और मैं अपनी प्रेमिका से मिलने जाना चाहूंगा.’’केटी पेरी से शादी टूटने के बाद जेमिमा के अलावा ब्रैंड का नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ चुका है.