मॉडल-अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले का कहना है कि उनके मंगेतर शेन वार्न के जीवन पर बन रहा संगीतमय कार्यक्रम ‘शेन वार्न द म्युजिकल’ उनके बच्चों के लिए कष्टप्रद होगा.
43 वर्षीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न पर बन रहे कॉमेडी शो ‘शेन वार्न द म्युजिकल’ का पहले 2008 में ‘डाउन अंडर’ नाम से प्रीमियर किया गया था लेकिन अब इसे फिर से लिखा और लॉन्च किया गया है जिसमें खिलाड़ी के क्रिकेट से संन्यास लेने और उनके हर्ले के साथ संबंधों को भी दिखाया जाएगा.
हर्ले ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं इस बात को लेकर परेशान हूं कि शेन वार्न के बारे में अभिनेता ऐसे विषयों पर मजाक करेंगे जिसे देखकर तीनों बच्चों के रोने की गारंटी है.’’