अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि अपनी बेटी के जन्म के बाद वह बेहतर इंसान बन गए हैं.
‘थोर: दि डार्क वर्ल्ड’ स्टार की पत्नी एल्सा पटैकी ने मई 2012 में एक बच्ची को जन्म दिया था. हेम्सवर्थ का कहना है कि अपनी बेटी इंडिया रोज के जन्म के बाद वह इंसान के रुप में और परिपक्व हुए.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर और परिपक्व हुआ. इससे चीजें बेहतर हुईं.’’ हालांकि हेसवर्थ इस बात से निराश है कि वह व्यवस्तता के कारण अपनी 13 महीने की बेटी के साथ फादर्स डे नहीं मना पाएंगे.

