लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री डायने क्रूगर आगामी दो फिल्मों में नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने अनुबंध भी कर लिया है.डेडलाइन की खबर के अनुसार, क्रूगर (38) ऐलिस विनोसौर की फिल्म ‘मैरीलैंड’ और फैबीनी बर्थोड की फिल्म ‘स्काई’ में काम करेंगी.
फिल्म ‘मैरीलैंड’ की कहानी पीटीएसडी से पीडित एक सैनिक की है जिसे एक धनी व्यापारी की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी और बच्चे की रक्षा करने के काम पर रखा जाता है.
फिल्म ‘स्काई’ में एक महिला को अकेले यात्रा करते समय आध्यात्मिक अनुभव होता है. क्रूगर ‘द ब्रिज’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं.