लंदन: रैपर कैनी वेस्ट, किम करदाशियां पर एक पति की तरह हुकूमत चला रहे हैं. वे चाहते है किम उनके तौर तरीकों के अनुसार चलें. वह उनके लिए सभी निर्णय ले रहे हैं.कैनी चाहते है कि किम सबसे सर्वश्रेष्ठ पत्नी बनें.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 37 वर्षीय वेस्ट ने इस साल मई में 33 साल की रियेलिटी टीवी कलाकार किम से एक बडे समारोह में शादी की थी. वे उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ पत्नी बनाना चाहते हैं इसलिए उनकी जिंदगी को अपने हिसाब से चलाते हैं.
सूत्र के अनुसार, ‘‘कैनी अपनी जिंदगी में हर चीज को नियंत्रित कर सकते हैं. यही उनका व्यक्तित्व है. वे किम को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं. पुराने दिनों में आप किम को फोटों खिंचवाते वक्त हमेशा मुस्कुराते हुए देखते होंगे. लेकिन अब ऐसा बहुत कम या नहीं होता है. उनका चेहरा एकदम भावहीन होता है.’’
‘बाउंड 2’ के अभिनेता ने हाल ही में अपनी पत्नी से कहा कि जब वे दोनों एक साथ बाहर जाया करें तो किम फोटोग्राफरों के लिए मुस्कुराया न करें. दोनों की एक साल की एक बेटी भी है.