न्यूयार्क: अभिनेत्री ब्रुक शील्ड्स अपनी मां को दुनिया की सबसे अच्छी मां बताती है. वे जल्द ही अपनी मां पर एक किताब लिखने वाली हैं और इसके लिए अपनी मां से जुडी सारी जानकारियां भी जुटा रही हैं. अभिनेत्री अपनी इस किताब में ब्रुक अपनी मां टेरी और अपने बीच के प्यार के संबंधों को दिखाएंगी.
न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार, उनका कहना है कि उनकी दिवंगत मां दुनिया की सबसे अच्छी मां थीं.ब्रुक की सफलता का कारण उनकी मां ही थी.
ब्रुक ने कहा, ‘‘इस किताब को लिखने के पीछे की वजह मैं बयां नहीं कर सकती. आप इसे समझ नहीं पाएंगे क्योंकि वे दुनिया की सबसे अच्छी मां थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो उन्हें उंचाई पर बिठा रही हूं और न ही मैं उन्हें किसी खलनायक या पीडित के रुप में पेश करने वाली हूं.’’
टेरी तब सुर्खियों में आ गई थीं जब 12 साल की उम्र में ही शील्ड्स ने वर्ष 1978 में फिल्म ‘‘प्रेटी बेबी’’ में एक वेश्या का किरदार निभाया था और विवादित काल्विन क्लेन के जींस का विज्ञापन सिर्फ 14 साल की उम्र में किया था.

