लॉस एंजिलिस : ‘द गॉडफादर: पार्ट II’ में कैरमाइन रोजेटो का किरदार निभाने के लिए याद किये जाने वाले कैरमाइन कैरिडी का निधन हो गया.वह 85 वर्ष के थे. उनके प्रतिनिधियों ने ‘वेराइटी’ को बताया कि यहां सेडार्स-सिनाई अस्पताल में कोमा में रहने के बाद मंगलवार को इस दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ब्रॉडवे से लेकर, फिल्म और टेलीविजन तक में काम करने वाले कैरमाइन ने छह दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन किया. उनकी प्रतिभा, वाक्-पटुता, गर्मजोशी भरा व्यवहार याद आएगा. कैरमाइन सीडर्स सिनाई अस्पताल में मंगलवार को दोपहर बाद दोस्तों और परिवार के सामने दुनिया को अलविदा कह गये.’ कैरिडी ने ‘‘द गॉडफादर: पार्ट II” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था.