न्यूयॉर्क : ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी और सर्वाधिक युवा निर्देशक जॉन सिंगलटन का निधन हो गया है. वह 51 वर्ष के थे.
सिंगलटन के परिवार ने सोमवार को बताया कि निर्देशक को दिल का दौरा पड़ा था जिसके करीब दो सप्ताह बाद उन्हें जीवन सुरक्षा प्रणाली से हटा दिया गया था. सिंगलटन को मात्र 24 वर्ष की आयु में ‘ब्वॉयज एन द हुड’ के लिए ‘अकेडमी अवार्ड फॉर बेस्ट डॉयरेक्टर’ वर्ग में नामांकित किया गया था.