7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का इतिहास : Harry Potter शृंखला की पहली फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

नयी दिल्ली: मासूम से चेहरे पर गोल-मटोल चश्मा पहने भोले-भाले हैरी पॉटर से दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ है. जेके रोलिंग ने अपनी किताबों में हैरी पॉटर के किरदार और एक जादुई दुनिया की रचना की, जिसमें जादू का विद्यालय, झाड़ू की सवारी और अजीब-अजीब से जानवर बहुत-सी कहानियों में गढ़े गये थे. इन किताबों पर […]

नयी दिल्ली: मासूम से चेहरे पर गोल-मटोल चश्मा पहने भोले-भाले हैरी पॉटर से दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ है. जेके रोलिंग ने अपनी किताबों में हैरी पॉटर के किरदार और एक जादुई दुनिया की रचना की, जिसमें जादू का विद्यालय, झाड़ू की सवारी और अजीब-अजीब से जानवर बहुत-सी कहानियों में गढ़े गये थे. इन किताबों पर बनी पहली फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द सारसर्स स्टोन’ का वर्ल्ड प्रीमियर चार नवंबर, 2001 को लंदन में हुआ. अब तक हैरी पॉटर शृंखला की आठ हॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं और सफलता की एक अलग ही कहानी लिख चुकी है.

इक्कीवसवीं सदी के इस सबसे मशहूर उपन्यास से 21वीं सदी की सबसे मशहूर फिल्में बनायीगयी हैं. फिल्म का मुख्य किरदार हैरी पॉटर है. वह और उसके कुछ दोस्त जादू के विद्यालय में जादू सीखते हैं और कदम-कदम पर हैरतअंगेज घटनाओं से दो-चार होते हैं. फिल्म में अनोखे नाम वाले मिथकीय चरित्र हैं. देश-दुनिया के इतिहास में चार नवंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.

1936 : प्रख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी का जन्म.

1956 : हंगरी में बगावत को कुचलने के लिए सोवियत सेनाएं वहां पहुंची.

1979 : ईरान में बंधक संकट की शुरुआत. तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान के उग्रवादियों ने हमला कर वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाया. बहुत से लोगों को एक वर्ष से अधिक समय तक बंधक रखा गया.

1980: हॉलीवुड के पूर्व अभिनेता और कैलिफोर्निया के गवर्नर रोनाल्ड रीगन ने जिमी कार्टर को बड़े अंतर से हराकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीता.

1995 : शिमोन पेरेज और यासिर अराफात के साथ वर्ष 1994 में नोबेल शांति पुरस्कार साझा करने वाले इस्राइल के प्रधानमंत्री यित्जक राॅबिन की एक शांति रैली के दौरान यहूदी उग्रवादियों ने हत्या कर दी.

2001 : जेके रोलिंग्स की मशहूर हैरी पॉटर शृंखला पर बनी पहली फिल्म हैरी पॉटर एंड द सारसर्स स्टोन का लंदन में प्रीमियर.

2008 : डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने. वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें