लंदन : हॉलीवुड संगीतकार सिमोन कॉवेल के बारे में खबर है कि वह अब अपने तीन महीने के बेटे एरिक के लिए एक बहन, और अपने लिए एक बेटी चाहते हैं. सिमोन की दोस्त सिनिटा ने यह दावा किया है.
डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, एक्स फैक्टर के 54 वर्षीय बॉस और उनकी प्रेमिका लॉरेन सिल्वरमैन ने फरवरी में बेटे एरिक को जन्म दिया था.उनकी दोस्त और पूर्व प्रेमिका सिनिटा ने दावा किया है कि कॉवेल और बच्चों के लिए खवाहिशमंद हैं. सिनिटा ने कहा कि सिमोन एक विनम्र पिता हैं. वह और बच्चे चाहते हैं. अब एक बेटी होने पर उन्हें खुशी होगी.