लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की अभिनेत्री हेडन पैनटियरे के बारे में खबर है कि वह गर्भवती हैं और वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, नैशविले की 24 वर्षीय अभिनेत्री अपने बॉक्सर मंगेतर व्लादिमीर क्लिट्शको के बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
एक सूत्र ने बताया कि हेडन गर्भवती हैं और इस नए अनुभव को लेकर रोमांचित भी हैं. पिछले साल अक्तूबर में अभिनेत्री ने यूक्रेन के 38 वर्षीयखिलाडी से सगाई की थी. हाल ही में अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनके मंगेतर के देश में जारी अशांति के कारण शादी को टाल दिया गया है.