लास एंजिलिस : बॉक्स ऑफिस पर गॉडजिला की सफलता से उत्साहित लीजेंड्री पिक्चर्स और वार्नर ब्रदर्स इसका सीक्वल बना रहे हैं. गैरेथ एडवर्ड्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताहांत करीब नौ करोड़ 32 लाख डॉलर कमाए. इस फिल्म ने कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर के बाद रिलीज के पहले सप्ताहांत में 2014 में सबसे अधिक कमाई की है.
इस फिल्म की सफलता से उत्साहित लीजेंड्री पिक्चर्स और वार्नर ब्रदर्स ने इसका सीक्वल बनाने का काम शुरु कर दिया है. लीजेंड्री पिक्चर्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान जाशनी ने कहा कि उनका शुरुआती लक्ष्य इस फ्रेंचाइजी को फिर से स्थापित करना था.