लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने आ रही है. जी हां, करीब दस साल बाद एंजिलिना जोली और ब्रैड पिट की रियल लाइफ हॉट जोड़ी की फिल्म आयेगी. इससे पहले 2005 में मिस एंड मिसेज स्मिथ में यह जोड़ी लोगों के सामने आयी थी.
तब से ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ, लेकिन अब खबर है कि यह जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर नये प्रोजेक्ट के लिए काम करने को तैयार है. 38 साल की एक्ट्रेस ने आगामी फिल्म की स्क्रप्टि लिखी है. एंजिलिना अभी उनकी फिल्म अनब्रोकन के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही है. वहीं 50 साल के ब्रैड पिट ने वर्ल्ड वॉर-2 एक्शन मूवी फूरी की शूटिंग पूरी की है, जो कि अमेरिका में 14 नवंबर को रिलीज होगी.