लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज का नया गाना ‘फर्स्ट लव’ इसके औपचारिक रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है.
इस बात की पुष्टि हो गयी है कि यह गाना लेटिन गायिका के आने वाले एलबम का सबसे नया गीत है. एलबम का अभी नाम भी तय नहीं हुआ है और इसका विमोचन 17 जून को किया जाना है. इस प्रेम गीत में लोपेज को अपने जीवनसाथी की तलाश में गाते हुए दिखाया गया है.