लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया के बारे में खबर है कि वह अपने शरीर के सारे टैटू हटवाने के बारे में योजना बना रही हैं. ऐसी खबरें उनके एक क्लीनिक से निकलने और कलाई में पट्टी बंधे हुये देखे जाने के बाद सामने आयी हैं.
ई ऑनलाइन की खबरों मुताबिक, 39 वर्षीय लोंगोरिया ने अपने पूर्व पति टोनी पार्कर का टैटू करवाया था और वह उसे हटवाने के लिए कैलिफोर्निया के एक क्लीनिक गयीं थी.
एक सूत्र ने बताया कि वह वहां करीब 20 मिनट रुकीं और जब वह निकली तो उनके कलाई पर पट्टी बंधी हुयी थी. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि इस दौरान उन्हें दर्द हुआ है.