13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोल्डन ग्लोब्स में मेयर्स ने उठाया यौन उत्पीडन का मुद्दा, काले कपड़ों में पहुंचे सितारे

लॉस एंजिलिस: गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के मेजबान सेठ मेयर्स ने बहुत ही सहजता के साथ हॉलीवुड के कुछ शक्तिशाली और अब बदनाम हो चुकी हस्तियों पर कटाक्ष किया. वहीं हॉलीवुड के अधिकतर दिग्गज यहां रेड कार्पेट पर काले कपडे पहने पहुंचे. हाल ही में हार्वे वेनस्टेन और केविन स्पेसी जैसे बडे हॉलीवुड दिग्गजों पर […]

लॉस एंजिलिस: गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के मेजबान सेठ मेयर्स ने बहुत ही सहजता के साथ हॉलीवुड के कुछ शक्तिशाली और अब बदनाम हो चुकी हस्तियों पर कटाक्ष किया. वहीं हॉलीवुड के अधिकतर दिग्गज यहां रेड कार्पेट पर काले कपडे पहने पहुंचे.

हाल ही में हार्वे वेनस्टेन और केविन स्पेसी जैसे बडे हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन उत्पीडन के आरोप लगे हैं जिसके बाद से लगातार यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है.

गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के समारोह में काले कपडे पहने सेठ मेयर्स ने सितारों को संबोधित करते हुए कहा, यह 2018 है और आखिरकार मारिजुआना स्वीकार्य है लेकिन यौन उत्पीडन नहीं.

मेयर्स ने कहा, गुड ईवनिंग देवियों और शेष बचे सज्जनों….एक नया युग आ रहा है और मैं यह कह सकता हूं क्योंकि हॉलीवुड में श्वेत पुरुष को इतना घबराए कई वर्ष हो चुके हैं. मेयर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि ग्लोब्स के आयोजक हॉलीवुड फोरेन प्रेस तीन शब्दों का प्रतिनिधित्व करती है जो पीओजीयूएस (ट्रंप की ट्विटर आईडी) को क्रोधित कर सकती है.

उन्होंने कहा, हॉलीवुड. फोरेन. प्रेस. उन्हें क्रोधित करने वाला एकमात्र नाम है हिलेरी मेक्सिको सेलैड असोसिएशन. गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 हॉलीवुड का पहला ऐसा पुरस्कार समारोह है जिसमें फैशन के स्थान पर यौन उत्पीडन के मुद्दे को तव्वजो दी गई. इस दौरान समारोह में हॉलीवुड दिग्गज टाइम्स अप की पहल और इमी टू अभियान का समर्थन करने के लिए रेड कार्पेट पर काले कपडे पहन पहुंचे.

टाइम्स अप की पहल हॉलीवुड की शोंडा रहिम्स, रीस विदरस्पून, एवा लॉन्गरिया, केरी वाशिंगटन जैसी शक्तिशाली महिलाओं ने यौन उत्पीडन के खिलाफ शुरु की हैं टाराना बुर्क ने इमी टू अभियान की शुरआत वर्ष 2006 में समाज में यौन उत्पीडन और यौन हमलों के संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए की थी. वह भी समारोह में काले कपडे पहन कर पहुंची.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel