गायिका डेमी लोवाटो विकासशील देशों में बच्चों की मदद करने वाले एक संगठन ‘फ्री द चिल्ड्रन’ के लिए अपने परिधान बेच रही हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि लोवाटो ईबेडॉटकॉम पर अपने परिधान बेच रही हैं और चाहती हैं कि इसके एवज में उन्हें अधिक से अधिक धनराशि मिले.
नीलामी वाले अपने होमपेज पर उन्होंने एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘मुझे उम्मीद है कि आपको यह खूबसूरत कपड़े पहन कर उतना ही अच्छा लगेगा जितना मुझे लगा. फ्री द चिल्ड्रन की सहायता करने में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया.
’