Hina Khan video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कभी अपनी तसवीरों से तो कभी स्टाइल से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. हिना की स्टाइल स्टेटमेंट और अदाएं सबसे अलग होती है. नागिन एक्ट्रेस पिछले दिनों अपनी फिल्म लाइन्स में नजर आई थी. इस फिल्म से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
हिना खान के एक रील वीडियो पर फैंस की नजरें जम गई है. वीडियो में उनका लुक वाकई स्टनिंग है. वीडियो में हिना खान किसी गाने पर डांस करते हुए दिख रही है और अचानक डांस करते हुए उनके कपड़े बदल जाते है. पहले वो व्हाउट टॉप और शार्ट्स में दिख रही है और फिर वो शार्ट ड्रेस में दिखने लगती है.
वीडियो में हिना खान के कपड़े बदलते ही लाइट्स भी बदल जाते है. रेड कलर की ड्रेस से ये रेड लाइट मैच कर रहा है. साथ ही उनके डांस मूव्स भी काफी जबरदस्त लग रहे है. वीडियो हालांकि पुराना है लेकिन उनके फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. वीडियो पर उनके चाहने वाले लाइक्स की बरसात कर रहे है.
वीडियो पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. बता दें कि हिना खान के हर वीडियो पर लाखों लाइक्स एंड कमेंट्स आते है. हिना की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. तूफानी सीनियर जल्द ही शाहीर शेख के साथ नजर आने वाली है. इस गाने का टाइटल ‘मोहब्बत है.
पिछली बार हिना फिल्म लाइन्स में नजर आई थी, जिसमें वो नाजिया के किरदार में नजर आई थी. फिल्म में उनकी अदाकारी काफी पसन्द आई थी. इसे डायरेक्टर हुसैन खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर रिलीज हुआ था.