10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुचरण सिंह को फोन किया लेकिन उनका नंबर… सोढ़ी के लापता होने पर कंवलप्रीत सिंह ने जाहिर की चिंता

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता गुरुचरण सिंह, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, सोमवार से लापता हैं. उनके परिवार और फैंस काफी चिंतित है. अब उनके दोस्त कंवलप्रीत सिंह ने एक्टर के रहस्यमय ढंग से गायब होने को लेकर चिंता जाहिर की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. उन्हें आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था और वहां से एक्टर मुंबई जाने वाले थे. बीते दिनों डीसीपी साउथ-वेस्ट दिल्ली रोहित मीना ने मामले को लेकर मीडिया में पहला ऑफिशियल बयान जारी किया. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए. तब से वह लापता है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं. हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं.”


कंवलप्रीत सिंह ने गुरुचरण सोढ़ी को लेकर कही ये बात
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता कंवलप्रीत सिंह ने गुरुचरण सिंह के अचानक गायब होने पर बात की. उन्होंने एक्टर के लिए चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, जब मैंने यह खबर सुनी तो मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस समय, हम बस उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और आशा करते हैं कि वह मिल जाएगा और अच्छे स्वास्थ्य में होगा. यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है और मैं गुरु नानक जी से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को शक्ति दें.”

Also Read-Gurucharan Singh News: लापता होने से पहले बीमार थे गुरुचरण सिंह, दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल बयान किया जारी

Also Read-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण सिंह के लापता होने पर परेशान हुई जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, कहा- ये शॉकिंग है और…

Also Read-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम जेनिफर मिस्त्री पर फिर आई मुसीबत, वेंटिलेटर पर है छोटी बहन


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे गुरुचरण सिंह
बीते दिनों एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें गुरुचरण को स्पॉट किया गया था. वह पालम इलाके में बैगपैक लेकर जा रहे थे. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हालांकि उनकी उड़ान सोमवार रात 8:30 बजे के लिए निर्धारित थी, लेकिन उन्हें रात 9:14 बजे के आसपास पालम में एक ट्रैफिक चौराहे पर देखा गया. बता दें कि गुरुचरण 22 अप्रैल से लापता हैं. उन्हें अपने माता-पिता से मिलने के बाद दिल्ली से मुंबई जाना था. हालांकि, वह अपनी फ्लाइट में नहीं चढ़े. बाद में, गुरुचरण के पिता ने पालम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.


गुरुचरण सिंह के बारे में
गुरुचरण सिंह शो के ओजी स्टार कास्ट में से हैं. उन्होंने 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की. इस सीरियल में उन्होंने पॉपुलर कैरेक्टर रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. कथित तौर पर उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भुगतान में देरी के कारण शो से उनके जाने से एक खालीपन आ गया. उनकी और जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुष मंडली की जुगलबंदी दर्शकों को खूब हंसाती थी.

Also Read-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम गुरुचरण सिंह हुए लापता, पिता ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें