Good Bad Ugly Cast Fees: अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन स्टारर तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही 42.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म कथित तौर पर सभी प्रोडक्शन और विज्ञापन लागतों सहित 270 से 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. चूंकि फिल्म अपने ‘मसाला कंटेंट’ के लिए पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में है, इसलिए आइये जानते हैं इसे करने के लिए मूवी के पॉपुलर स्टार्स ने फीस के तौर पर कितने रुपये लिए.
गुड बैड अग्ली के लिए अजीत कुमार ने चार्ज किए इतने रुपये
अजीत कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे हाईएक्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तमिल फिल्म सुपरस्टार ने गुड बैड अग्ली के लिए 110 करोड़ रुपये चार्ज किए, जिससे वे वर्तमान में देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बन गए. उल्लेखनीय है कि अपनी पिछली फिल्म ‘विदायामुयार्ची’ के लिए अजित ने 105 करोड़ रुपये लिए थे.
त्रिशा कृष्णन ने ली इतनी फीस
दूसरी ओर, त्रिशा कृष्णन को कथित तौर पर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. दोनों सितारे अपनी आखिरी फिल्म विदामुयार्ची में दिखाई दिए थे, जो 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
गुड बैड अग्ली के लिए दूसरे स्टार्स ने लिए इतने करोड़
फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले अर्जुन दास ने कथित तौर पर अपने हिस्से के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं. सुनील ने गुड बैड अग्ली में अपनी भूमिका के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं. फिल्म का निर्देशन करने वाले आदिक रविचंद्रन ने 3 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं संगीतकार जीवी प्रकाश ने 4 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम ली है.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: जाट से डरी छावा, थियेटर शोज खत्म, विक्की कौशल की फिल्म ने बटोरे इतने करोड़