Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फिलहाल जूही, नील, तेजू और ऋतुराज के बीच उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द घूम रहा है. नील तेजू से प्यार करता है, लेकिन उसके मन में ऋतुराज के लिए फीलिंग्स है. हालांकि परिस्थिति कुछ ऐसी होगी कि नील को तेजू से शादी करना पड़ेगा. हालांकि लेटेस्ट ट्रैक में हम देखते हैं कि नील की शादी जूही से तय होती है.
ऋतुराज का जिक्र करेगी तेजू
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में, तेजू और मुक्ता एक सीरियस बातचीत करते हैं, जहां मुक्ता एक बार फिर तेजू को नील के बारे में सोचने के लिए कहती है. वह इस बात पर जोर देती है कि उसके जैसा पति मिलना सौभाग्य की बात है. जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ती है, तेजू अपने फ्यूचर को लेकर बात करती है. वह हिंट देती है कि उसने पहले ही शादी के लिए किसी को चुन लिया है. वह कहती है कि उसके दिल में जो शख्स है, वह न केवल उसका परफेक्ट पार्टनर बनेगा बल्कि उसके सिंगिंग करियर में सपोर्ट भी करेगा. तेजू की बातों से साफ जाहिर होगा कि वह ऋतुराज का जिक्र कर रही है, जो तुरंत मुक्ता को गुस्सा दिलाता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
ऋतुराज मामले में मुक्ता तेजू से करेगी सवाल
अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि तेजू अपने प्यार के बारे में मुक्ता से बात करेगी. हालांकि वह तेजू का साथ नहीं देगी और ऋतुराज को भूल जाने के लिए कहेगी. वह सवाल करती है कि ऋतुराज उसके सबसे कठिन समय के दौरान अनुपस्थित क्यों था, तब वह क्यों नहीं आया. मुक्ता फिर तेजू को समझाएगी कि वह शायद एकतरफा प्यार करती है, इसलिए उसे भूलकर नील के पास चले जाना चाहिए. हालांकि तेजू अपने प्यार के लिए खड़ी है. वह मुक्ता को कहती है कि ऋतुराज उससे उतना ही प्यार करता है, जितना वह उससे करती है.

