9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करने पर रजत को मिली थी नफरत, बोले- पहले एपसोड का…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अब लीड रोल के तौर पर भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज नजर आ रहे हैं. जहां शक्ति अरोड़ा के जाने के बाद हितेश को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर टेलीविजन शो गुम है किसी के प्यार में हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. हालांकि लीप से पहले जब ईशान की मौत हुई थी तो फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. इसका असर टीआरपी चार्ट पर भी देखने को मिला था. बाद में कहानी सवी और रजत के इर्द-गिर्द आगे बढ़ी. जहां रजत अपनी बेटी सई की कस्टडी के लिए अपनी एक्स वाइफ आशका से लड़ रहा है. सवी इसमें रजत का पूरा साथ दे रही है. दोनों केस जीतने के लिए फेक शादी भी करेंगे.

शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करने के बाद काफी ट्रोल हुए थे हितेश

अब हितेश भारद्वाज ने खुलासा किया कि जब शक्ति अरोड़ा शो से आउट हुए थे, तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें बोली गई थी. अब फिल्मीबीट के साथ एक बातचीत में, हितेश भारद्वाज ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर मिले शुरुआती नफरत से कैसे निपटे थे. हितेश ने कहा, ”मुझे याद है कि कैसे शुरुआत में मेरी टीम के किसी व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि सोशल मीडिया पर आपको लेकर काफी खराब कमेंट किए जा रहे हैं. मैंने कहा ठीक है, मुझे पढ़ने दो. मैंने सभी ट्रोलिंग को काफी पॉजिटिव तरीके से लिया.”

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से अचानक निकाले जाने पर शक्ति अरोड़ा का छलका दर्द, बोले- अगला प्रोजक्ट ध्यान से…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से उठाया पर्दा, बोले- ईशान के बाद दिलचस्प काम…

ट्रोलिंग से हितेश ने कैसे किया डील

हितेश ने बताया, सबसे पहले, जब आप काम करते हैं तो आपको ऐसी बातें पढ़ने का समय नहीं मिलता है, लेकिन हां, आपको यह अंदाजा जरूर हो जाता है कि कितने लोगों ने काम स्वीकार किया है और कितने ने नहीं. एक्टर ने आगे कहा, ”मैं बस पहले एपिसोड का इंतजार कर रहा था. मैं इंतजार कर रहा था कि कब पहला एपिसोड ऑनएयर होगा और लोग मेरा किरदार देखेंगे. मेरा हमेशा से यह मानना ​​है कि किसी भी टीवी शो में हमेशा किरदार बड़ा होता है, अभिनेता नहीं. केवल एक ही रास्ता है, या तो आप कला की सेवा करें या कलाकार की. ‘मैं कला में सेवा करने में विश्वास करता हूं.”

गुम है किसी के प्यार में आएंगे बड़े ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग ट्रैक के बारे में बात करें तो रजत और सवी की सगाई की खबर के बाद आशका को जलन होने लगती है. जैसे ही रजत और सवी अपने मिलने की तैयारी करते हैं, आशका खुद से सवाल करती है कि क्या उन्हें उनके रिश्ते में बीच में आना चाहिए. इधर सवी और रजत सचमुच की शादी नहीं बल्कि सई की खातिर झूठी शादी कर रहे हैं. अब आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट आएंगे, क्योंकि हो सकता है इन-दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाए.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान की मौत का बदला लेने के लिए शो में होगी 2 नई एंट्री, सवी की खुशियां होंगी बर्बाद

Entertainment Trending Videos

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel