Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो गुम है किसी के प्यार में ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने शो छोड़ दिया और नए स्टारकास्ट की एंट्री हुई. सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे नए लीड्स के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. ताजा कहानी और कलाकारों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. अब ऋतुराज की भूमिका निभाने वाले सनम जौहर ने खुलासा किया कि लीप के बाद विलेन का रोल कौन निभाएगा.
कौन होगा गुम है किसी के प्यार में का नया विलेन
दरअसल सनम जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऑटो-रिक्शा की तस्वीर शेयर की. जिस पर “विलेन” शब्द लिखा हुआ है. फैंस यह देखकर एक्साइटेड हो गए कि सीरियल का विलेन ऋतुराज बनेगा. वह तेजू और नील की जिंदगी में तबाही मचाएगा. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ”चलो अब मजा आएगा… सवी और रजत के जाने का दुख है, लेकिन कहानी ट्विस्ट और टर्न के लिए तैयार है.”
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या देखेंगे दर्शक
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि तेजू, अपने परिवार के साथ कोंकण जाती है. जहां उसकी मुलाकात नील से होती है. इधर ऋतुराज अपने अमेरिकी कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हैं. कहानी में नाटकीय मोड़ तब आता है, जब तेजू के पिता मोहित को सीने में तेज दर्द होता है. नील मदद के लिए आगे आता है और एक डॉक्टर के रूप में अपनी असली पहचान बताता है. हालांकि, मोहित की आकस्मिक मृत्यु के साथ पूरा परिवार टूट जाता है. हालांकि निधन से पहले मोहित चाहते थे कि तेजू और नील की शादी हो जाए.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील ने शो की गिरती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पिछले ट्रैक को…