13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangs Of Wasseypur: फिर थियेटर्स में दिखेगा बिहार का भौकाल, रिलीज हो रही है गैंग्स ऑफ वासेपुर, नोट कर लें डेट

Gangs Of Wasseypur: अगर आपको 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2' की कहानी काफी पसंद है, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. जी हां ये फिल्म फिर से थियेटर्स में रिलीज हो रही है. यहां जानिये तारीख और कहां से बुक कर सकते हैं टिकट.

Gangs Of Wasseypur: अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं, लेकिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2’ हमेशा फैंस की पसंदीदा बनी रहेगी. रिलीज के समय फिल्मों को क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिव्यू मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये सुपरहिट रही थी. अब 12 साल बाद ये मूवी फिर से थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. आइये जानते हैं कब और किस डेट को आप इसे एंजॉय कर सकते हैं.

कब और कहां फिर से थियेटर्स में देख पाएंगे गैंग्स ऑफ वासेपुर?

गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2′, 30 अगस्त को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी और 5 सितंबर तक रहेगी. वहीं प्राइज की बात करें तो ऑडियंस इसे मात्र 149 रुपये में एंजॉय कर सकते हैं. कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपडेट शेयर करते हुए लिखा, “तीन दिनों में गैंग वापस आ जाएगी… GOW वापस सिनेमाघरों में.” टिकट मिराज सिनेमाज की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

क्या है गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी?

झारखंड में धनबाद के पास एक छोटे से शहर वासेपुर में स्थापित, फिल्म अपराध, जबरन वसूली और हत्या में फंसे एक परिवार की तीन पीढ़ियों तक फैले कोयला माफिया की कहानी बताती है. कश्यप और जीशान कादरी की ओर से सह-लिखित, गैंग्स ऑफ वासेपुर का पहला भाग 22 जून 2012 को रिलीज हुआ और दूसरा भाग 8 अगस्त 2012 को स्क्रीन पर आया. साउंडट्रैक स्नेहा खानवलकर और पीयूष मिश्रा की ओर से रचित था और गीत मिश्रा की ओर से लिखे गए थे.

क्या कभी बनेगी गैंग्स ऑफ वासेपुर, अनुराग कश्यप ने क्या कहा?

द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया था कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ बनाएंगे या नहीं. उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “नहीं आएगी. मुझे कोई वासेपुर यूनिवर्स नहीं बनाना है. बिजनेसमैन अलग सोचते हैं. हर चीज का यूनिवर्स बन रहा है ना आज कल. मुझे कुछ नहीं बनाना. मुझे अपनी बहुत सारी अलग-अलग फिल्म बनानी हैं.”

Also Read- Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख

Also Read- Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही इन वेब सीरीज को देख, भूल जाएंगे ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘मुंज्या’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें