20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday Release: शुक्रवार को मिला वैलेंटाइन डे का साथ, थिएटर्स से OTT तक पर होगी धांसू फिल्मों-सीरीज की बरसात

Friday Release: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट के पिटारे में बहुत कुछ खास होने वाला है क्योंकि इस दिन ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक पर आपका मनोरंजन करने के लिए कई फिल्में और सीरीज आ रही हैं. आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.

Friday Release: सिनेमाप्रेमी पुरे हफ्ते शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन एक से बढ़कर एक फिल्मों और वेब सीरीज की ओटीटी और थिएटर्स में बौछार होती है. ऐसे में यह शुक्रवार और भी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि इस दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी मनाया जाएगा. तो अगर इस दिन आपका भी अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट का प्लान है तो आइए आपको बताते हैं इस दिन कौन-कौनसी फिल्में और सीरीज थिएटर्स से ओटीटी तक पर बवाल काटने को तैयार है.

छावा (Chhaava)

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. मैडॉक्स फिल्म्स बैनर के तले बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है. इस फिल्म में विक्की और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं.

मारको (Marco)

उन्नी मुकुंदन स्टारर एक्शन-थ्रिलर मलयालम फिल्म ‘मारको’ थिएटर्स में बवाल मचाने के बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी.

धूम धाम (Dhoom Dhaam)

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर स्ट्रीम होगी. फैंस इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.

प्यार टेस्टिंग (Pyar Testing)

वैलेंटाइड डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रोमांटिक वेब सीरीज ‘प्यार टेस्टिंग’ स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

नखरेवाली (Nakharewaali)

रांझणा और अतरंगी रे जैसी शानदार फिल्मों के निर्देशक इस बार बतौर निर्माता फिल्म ‘नखरेवाली’ लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. यह फिल्म भी 14 फरवरी फ्राइडे को थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Sanam Teri Kasam OTT: वैलेंटाइन डे पर नहीं जा पा रहे कहीं घूमने,तो इस ओटीटी पर घर बैठे पार्टनर के साथ देखें फिल्म फ्री में

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel