8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार बारिश के बहाने OTT पर एंटरटेनमेंट की बौछार, आ रही हैं ये नई सीरीज-फिल्में

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं स्क्विड गेम 3, मिस्ट्री, आजादी, स्मोक और विराटपालम जैसी बड़ी वेब सीरीज और फिल्में, जो आपके मनोरंजन के सागर में डुबकी लगवाने को तैयार है. ऐसे में यहां देखें पूरी लिस्ट, कास्ट और रिलीज डेट.

Friday OTT Releases: जून का आखिरी शुक्रवार ओटीटी लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अगर आप इस फर्दे पर बिंज-वॉचिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, एप्पल टीवी+ और ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 27 जून को रिलीज हो रहीं इन 5 दमदार वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जरूर चेक करें. इनमें फैमिली ड्रामा से लेकर थ्रिलर, मिस्ट्री और एक्शन तक सबकुछ मिलेगा. जानिए कौन सी रिलीज आपके लिए है बेस्ट.

Squid Game Season 3 (Netflix)

रिलीज डेट: 27 जून 2025
कास्ट: ली जुंगजे, ली ब्यूंग हून, यिम सिवान
जॉनर: सर्वाइवल थ्रिलर

नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर कोरियन सीरीज स्क्विड गेम तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है. इस बार भी 456 लोग जानलेवा गेम खेलते दिखेंगे, जिसमें एक ही विजेता बचेगा. अगर आपने पिछले दो सीजन देखे हैं, तो यह सीजन मिस नहीं कर सकते.

Mistry (JioCinema/Hotstar)

रिलीज डेट: 27 जून
कास्ट: राम कपूर, मोना सिंह, शिखा तलसानिया, अभिजीत चित्रे
जॉनर: मर्डर मिस्ट्री / क्राइम

यह एक इंटेंस मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक पूर्व पुलिस अधिकारी रहस्यमयी केस सुलझाते दिखेगा. शो की कास्ट और स्क्रिप्ट दोनों ही दमदार हैं.

Azadi (Manorama MAX)

रिलीज डेट: 27 जून
कास्ट: विजयकुमार, श्रीनाथ भासी, रवीना रवि
जॉनर: फैमिली-ड्रामा / सर्वाइवल

थिएटर्स में तारीफ बटोर चुकी मलयालम फिल्म आजादी अब ओटीटी पर आ रही है. एक महिला की खतरनाक स्थिति से निकलने की कहानी है, जिसमें उसके पति और पिता मदद के लिए आते हैं. या एक दिल को छू लेने वाली फैमिली थ्रिल है.

Smoke (Apple TV+)

रिलीज डेट: 27 जून
इंस्पायर्ड बाय: Firebug
जॉनर: रियल क्राइम ड्रामा

यह रियल इंसीडेंट पर आधारित मिनी सीरीज है, जिसमें आगजनी की घटनाओं की जांच होती है. एक पुलिस अधिकारी एक रहस्यमयी फायरबग को पकड़ने की कोशिश करता है.

Viraatapalem: PC Meena Reporting (ZEE5)

रिलीज डेट: 27 जून
कास्ट: अभिग्न्या वुथालुरु
जॉनर: सुपरनैचरल थ्रिलर

तेलुगू सुपरनैचरल मिस्ट्री में एक महिला पुलिस ऑफिसर विराटपालेम में लड़कियों की रहस्यमयी मौतों की जांच करती है. इस कहानी में श्राप, रहस्य और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्स है.

यह भी पढ़े: Kannappa Box Office Collection: विष्णु मांचू ने फिल्म के पहले दिन की कमाई पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अक्षय-प्रभास अच्छी ओपनिंग…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel