Elvish Yadav Firing: बिग बॉस विनर, फेमस यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. यूट्यूबर से रियलिटी स्टार बने गुरुग्राम में एल्विश के घर रविवार को सुबह फायरिंग हुई. गोलीबारी सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन बाइक सवार बदमाशों ने 24 राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अचानक हुए इस घटना से एल्विश के फैंस हैरान हो गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
एल्विश यादव के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आ गई. घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने इलाके को घेरकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. फिलहाल हमलावरों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार, फायरिंग 5.30- 6 बजे के करीब हुई. 3 बाइक सवार गोलियां चलाने के बाद वहां से भाग गए. गोलियां फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर लगी.
सुरक्षित हैं एल्विश यादव
एल्विश यादव तीसरे फ्लोर पर रहते हैं. हालांकि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी. उनके कुछ घरवाले और केयरटेकर घटना के वक्त मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

