14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागिन का स्पिन ऑफ कुछ तो है होगा ऑफ एयर, एक महीने पहले ही शुरू हुआ था शो, ये है वजह

Naagin 5 Spin Off Kuch Toh Hai off air : लॉकडाउन के बाद टीवी शो जितने लॉन्च नहीं हो रहे हैं, उससे ज़्यादा बंद हो जा रहे हैं. चैनल के प्रमुख कम टीआरपी से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रहे हैं फिर चाहे शो किसी भी बड़े बैनर का क्यों ना हो. बालाजी टेलीफिल्म्स का हालिया शुरू हुआ शो कुछ तो है इसी कड़ी में नया नाम बनने जा रहा है. यह शो नागिन का स्पिन ऑफ है और जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. ऐसी खबरें जोरों पर है.

Naagin 5 Spin Off Kuch Toh Hai off air : लॉकडाउन के बाद टीवी शो जितने लॉन्च नहीं हो रहे हैं, उससे ज़्यादा बंद हो जा रहे हैं. चैनल के प्रमुख कम टीआरपी से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रहे हैं फिर चाहे शो किसी भी बड़े बैनर का क्यों ना हो. बालाजी टेलीफिल्म्स का हालिया शुरू हुआ शो कुछ तो है इसी कड़ी में नया नाम बनने जा रहा है. यह शो नागिन का स्पिन ऑफ है और जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. ऐसी खबरें जोरों पर है.

शो बीते महीने के 7 मार्च को ऑन एयर हुआ है. गौर करें तो अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं. हालांकि शो से जुड़े एक सूत्र की मानें तो अगर शो आनेवाले एक दो हफ्तों में टीआरपी ला पाता है तो शायद ऑफ एयर होने की गाज गिरने से बच सकता है. इस शो में हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी लीड भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि इस शो ने सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल स्टारर नागिन 5 को रिप्लेस किया था. नागिन 5 अपने लॉन्च के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा था, लेकिन बाद में शो की टीआरपी कम होती चली गयी. जिसके बाद शो के मेकर्स ने छह महीने में ही शो को बंद करने का फैसला कर लिया.

Also Read: हिना खान का लेदर आउटफिट में दिखा जबरदस्त अंदाज, ‘तूफानी सीनियर’ के बोल्ड डांस VIDEO से नजरें नहीं हटा सकेंगे

सुपर नेचुरल के जॉनर को भुनाने के लिए नागिन के स्पिन ऑफ कुछ तो है को उस स्लॉट पर लॉन्च कर दिया लेकिन इस बार भी जादू चल नहीं पाया. नागिन फ्रेंचाइजी की बात करें तो सुरभि चंदना ने पहले सुरभि ज्योति और मौनी रॉय नागिन की शीर्षक भूमिका को परदे पर निभा चुकी हैं.

Also Read: Indian Idol 12 : कांच नहीं प्लास्टिक के टुकड़ों पर हेमा मालिनी ने किया था गब्बर के सामने डांस, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel