Dude Movie: साउथ के एक्टर प्रदीप रंगनाथन अपनी आगामी फिल्म ‘ड्यूड’ की वजह से सुर्खियों बटोर रहे है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले प्रदीप रंगनाथन ने ‘ड्रैगन’ फिल्म में अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म को कम बजट में बनाया गया था, जिसने कम समय में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म के बाद प्रदीप साउथ के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके है.
ममिता बैजू के संग प्रदीप आयेंगे नजर
दो दिनों पहले प्रदीप रंगनाथन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ड्यूड’ का पहला पोस्टर शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, #PR04 है, #DUDE. फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दिवाली 2025 पर बड़े पैमाने पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रतिभाशाली @keerthiswarann की ओर से लिखित और निर्देशित, जिसका @mythriofficial ने निर्माण किया है. इसके बाद रविवार को उन्होंने एक नए पोस्टर को शेयर किया, जिसमें वह शर्टलेस और एक्ट्रेस ममिता बैजू के साथ नजर आ रहे है.
दो फिल्मों के साथ होगी जबरदस्त टक्कर
फिल्म के पोस्टर से लगता है कि यह रोमांस, बदला और ड्रामा से भरी है, जो युवाओं को अपनी ओर खींचने के लिए तैयार है. मैथ्री मूवीज की यह तमिल ने दूसरी फिल्म है. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, ममिता बैजू के साथ आर. सरतकुमार, हृदु हारून, रोहिणी और ड्रविड़ सेल्वम जैसे कई कलाकार शामिल है. दीवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को एक्टर सूर्या की आने वाली फिल्म और ध्रुव विक्रम की बाइसन के साथ टक्कर मिल सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रोमांचक जंग में कौन कितने करोड़ का कलेक्शन करती है.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan Upcoming Movies: रोमांटिक फिल्म के बाद फौजी बन देश की सेवा करेंगे वरुण धवन, देखें पूरी लिस्ट