11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुकाटी डायवेल V4 भारत में लॉन्च, रणवीर सिंह बनाए गए ब्रांड एंबेसडर

भारत में डुकाटी डायवेल V4 का डुकाटी पैनिगल V4, होंडा सीबीआर 1000 आरआर -आर और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 से मुकाबला होगा. बाजार में डुकाटी डायवेल V4 की कीमत 27.41 लाख रुपये से शुरू होता है.

नई दिल्ली : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी इंडिया ने भारत के बाजार में डायवेल V4 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से इस मोटरसाइकिल को 25.91 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा. डुकाटी डायवेल वी4 की डिलीवरी नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के सभी डुकाटी स्टोर्स पर तुरंत शुरू की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि डुकाटी इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड अंबेसडर घोषित किया है. भारत में डुकाटी डायवेल V4 का डुकाटी पैनिगल V4, होंडा सीबीआर 1000 आरआर -आर और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 से मुकाबला होगा. बाजार में डुकाटी डायवेल V4 की कीमत 27.41 लाख रुपये से शुरू होता है. डुकाटी डायवेल V4 भारत के बाजार में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

डुकाटी डायवेल वी4 में दो कलर ऑप्शन

भारत के बाजार में लॉन्च की गई नई बाइक डुकाटी डायवेल वी4 को दो कलर ऑप्शंस डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक में पेश किया गया है. इस नई मोटरसाइकिल को एक पावरफुल फ्यूल टैंक के साथ एक पावर क्रूजर के रूप में डिजाइन किया गया है. डुकाटी डायवेल वी4 में 20 लीटर ईंधन, एक फ्लैट हेडलैंप, एक तरफा स्विंगआर्म और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट रखा जा सकता है. दरअसल, डायवेल V4 अपनी डिजाइन लैंग्वेज के लिए काफी मशहूर रही है.

डुकाटी डायवेल वी4 का इंजन

डुकाटी डायवेल वी4 में 1,158 सीसी का वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन लगा है. यह 10,750 आरपीएम पर 165 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. इसे क्विक-शिफ्टर और ऑटो-ब्लिपर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इंजन को हर 60,000 किमी के अंतराल पर वॉल्व क्लीयरेंस की जरूरत पड़ती है.

डुकाटी डायवेल V4 का डिजाइन

डुकाटी डायवेल V4 के लिए एल्यूमीनियम से बने मोनोकॉक फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है. इसके फ्रंट में 50 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक लटका हुआ है. दोनों इकाइयां पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं. इसके बाद फिर ब्रेक लगाए हैं. इसके फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ डबल 330 मिमी डिस्क हैं और पीछे ब्रेम्बो से दो-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 265 मिमी डिस्क हैं. मोटरसाइकिल कॉर्नरिंग एबीएस के साथ भी आती है.

डुकाटी डायवेल V4 के फीचर्स

डुकाटी डायवेल V4 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले है, जिसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है. अन्य सुविधाओं में राइडिंग मोड, पावर मोड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डेटाइम रनिंग लाइट, डुकाटी ब्रेक लाइट, क्रूज़ कंट्रोल, सभी एलईडी लाइटिंग, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और बहुत कुछ शामिल हैं.

डुकाटी डायवेल V4 के स्पेसिफिकेशन

इंजन : 1158 सीसी

पावर : 170.33 पीएस

टार्क : 126 एनएम

कर्ब वजन : 236 kg

ब्रेक्स : डिस्क

टायर : ट्यूबलेस

Also Read: ट्रायंफ को चुनौती देने के लिए डुकाटी ने ट्विटर पर लॉन्च की नयी मॉन्स्टर 821, जानिये क्या है खासियत…

डुकाटी डायवेल V4 प्राइस

भारत में डुकाटी डायवेल V4 की कीमत 25,91,000 से शुरू होती है. बाइक की यह कीमत एक्स शोरूम की है. डुकाटी डायवेल V4 भारत के बाजार में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

Also Read: Ducati Panigale V2 : डुकाटी लायी 21 लाख की बाइक, जानिए कीमत और खूबियां

डुकाटी डायवेल V4

भारत में डुकाटी डायवेल V4 का डुकाटी पैनिगल V4, होंडा सीबीआर 1000 आरआर -आर और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 से मुकाबला होगा. बाजार में डुकाटी डायवेल V4 की कीमत 27.41 लाख रुपये से शुरू होता है. वहीं, होंडा सीबीआर 1000 आरआर -आर की बात करें, तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 23.11 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डुकाटी स्ट्रीटफाइटर्र V2 की कीमत एक्सशोरूम में 18.10 लाख रुपये से शुरू होती है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel